Saturday, June 15, 2019

मैं पानी हूँ

डॉ.कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’



मैं पानी हूँ
तरल ,स्वच्छ और नरम
ओ समय ! तुम यदि पत्थर भी हो,
तो कोई बात नहीं
चलती रहूँगी प्यार से 
तुम्हारी कठोर सतह पर
धार बनकर
एक दिन तुम्हारी कठोर सतह पर
मेरे निशान होंगे
और होगी
एक कभी न थकने वाली
स्त्री की दास्ताँ !
-0-

No comments:

Post a Comment

मेरे हाइकु